इन तेरह स्थानों पर दीप करें रोशन, होगी धन वर्षा
मंगलवार सुबह 10:30 से धनतेरस प्रारंभ होगी। शाम को दीपक जलाकर पांच दिवसीय दीपोत्सव का शुभारम्भ करें। धनतेरस की शाम तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में धन की वृद्धि होती है। इस दिन धन्वंतरि वैद्य समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रगट हुए, इसलिए धन्वतरि त्रयोदशी भी कहते हैं। इस दिन चाँदी के बर्तन व नए बर्तन अथवा वस्त्र आदि नई चीजें खरीदनी चाहिए।
धनतेरस मुहुर्त (शुभ समय) शाम 7:30 से रात्रि 9 बजे तक
इन तेरह स्थानों पर दीप करें प्रज्ज्वलित
मुख्य द्वार, पूजा घर, तुलसी पौधे, परिंडा, रसोई घर, आसपास किसी मंदिर, गौशाला, बेल वृक्ष, पीपल, वट, नदी, शिवालय, छत पर दीप प्रज्ज्वलित करें