एलआईसी की किश्त पर चोरों ने किया हाथ साफ
बीकानेर। रानी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में एलआईसी की किश्त जमा करवा रहे एक ग्राहक का थैला काट रुपए ग्राहक के ६२ हजार रुपये ले उड़े। पहले काउंटर पर खड़े एक युवक को दूसरा बदमाश थैला देकर गया था, इसी थैले की आड़ में शातिर बदमाश ने ग्राहक के हाथ में रखे थैले में कट लगाया और उसमें रखे 62 हजार रुपए चोरी कर लिए।
गुर्जरों के मोहल्ले में रहने वाले ओम प्रकाश सोनी पुत्र चांदमल सोनी ने इस संबंध में कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश थैले में कट लगाकर रुपए निकालने के बाद अपनी जेब में रुपए डालते साफ दिखाई दे रहा हैं। कोटगेट थाने के हेड कांस्टेबल गिरधारी दान बिट्टू ने बताया कि बैंक के वीडियो फुटेज देखे गए हैं। इसमें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। दोनों शातिर बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।