जिलों में 14 मई को होगी परीक्षा.. पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी-ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी-ग्रेड चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा -2022 का आयोजन 14 मई को किया जाएगा। यह परीक्षा बीकानेर सहित राज्य के 11 जिला मुख्यालय पर होगी। जिसमें बीकानेर सहित अजमेर, अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों शामिल हैं।
परीक्षा दो चरणों में सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिवस पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 7 मई से एसएसओ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी। परीक्षा शुरू होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा।