गर्मी से पहले नींबू ने बढ़ाए भाव
मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच सब्जियों व फलों के भाव भी ऊपर-नीचे हो रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ विदेशी फलों की मांग भी जोर पकड़ रही है। आने वाले मौसम में नींबू की मांग बढ़ेगी लेकिन नींबू ने अभी से दांत खट्टे करने शुरू कर दिए हैं। रविवार को नींबू के भाव 100-120 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से माल की आपूर्ति होने के कारण भाव 50 तक हैं। मांग बढ़ी तो भाव और बढ़ेंगे।