एक घंटे पहले निकली शिरडी की ट्रेन, परेशान हुए यात्री

बीकानेर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले रवाना हो गई। बीकानेर से शिरडी साईंनगर की ओर जाने वाली इस ट्रेन का समय दोपहर 13.30 बजे था लेकिन ये 12.10 पर ही बीकानेर स्टेशन से निकल गई। हालांकि, रेलवे ने इसके लिए यात्रियों को सूचना भी दी लेकिन ये सूचना भी 11.26 बजे मिली। इस मैसेज के बाद यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के लिए महज पौन घंटा मिला। इस मुद्दे पर पक्ष लेने के लिए रेलवे प्रवक्ता शशि किरण को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिस्पोंस नहीं दिया। वहीं स्थानीय अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
ऐसा कभी नहीं होता कि कोई रेल समय से पहले अपने स्टेशन से रवाना हो जाए। आमतौर पर रेल समय से पहले कई बार पहुंच जाती है लेकिन रवाना अपने समय पर ही हो सकती है। शिड्यूल में अचानक परिवर्तन के कारण उन सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बनवाया था। यात्रियों का कहना है कि रेल निकलने के बाद किसी तरह का रिफंड आईआरसीटीसी नहीं देता। ऐसे में वो इसके लिए क्लेम भी नहीं कर पा रहे हैं। बीकानेर से जयपुर के लिए ही एक हजार रुपए से अधिक का खर्च आता है। ऐसे में यात्रियों को इस रिफंड के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
