हरिद्वार के लिए रवाना हुई महा डाक कांवड़ यात्रा, 5 अगस्त को नर्बदेश्वर महादेव का गंगाजल से करेंगे अभिषेक
बीकानेर। श्रीरामसर से लगभग 65-70 भक्तों के साथ महा डाक कावड़ यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना हुई। इस महा डाक कांवड़ यात्रा को कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। समाजसेवी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि भक्ति में शक्ति होती है और भोलेनाथ ने हमेशा भक्तों पर कृपा बरसाई है। उत्साह और भक्तिभाव के साथ भक्तों का दल हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है और लगभग 570 किमी की यात्रा कर डाक कांवड़ लाई जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता मुरली पंवार ने बताया कि वापसी का टारगेट लगभग 60 घंटे में तय करके 5 अगस्त को बीकानेर पहुंचने की संभावना है।
उसके बाद गंगाजल से श्रीरामसर स्थित रामबाग श्मशान भूमि नर्बदेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। मुरली पंवार ने बताया कि क्षेत्र के शिव गहलोत, जीतूराम पंवार, घनश्याम सोलंकी, बाबूलाल गहलोत, धर्मेन्द्र सुथार, कानाराम, पवन पंवार, राजकुमार पंवार, हनुमान गहलोत, गौरीशंकर भाटी ने कांवड़ दल के भक्तों का माला पहना कर अभिनन्दन किया। महा डाक कांवड़ दल में प्रणव गहलोत, पवन, अशोक पंवार, जॉनी गहलोत, भगत गहलोत, रजत गहलोत, भवानी पंवार, सुनील पंवार, मनीष गहलोत, सेवाराम सोलंकी, सुरेश कच्छावा, कैलाश सोनी, पवन खडग़ावत, अर्जुन गहलोत आदि शामिल हैं।