जयपुर के सेंटर से लीक हुआ था एसआई-भर्ती का पेपर, 14 ट्रेनी एसआई समेत 16 गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 14 ट्रेनी स्ढ्ढ हैं, दो की अभी जांच की जा रही है। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रेस वार्ता में बताया- पेपर लीक जयपुर के हसनपुरा में शांति नगर स्थित परीक्षा केंद्र रवींद्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से हुआ था। इस मामले में अभी तक सेंटर सुपरिटेंडेंट राजेश खंडेलवाल की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऑफिस पहुंचे। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर पास होने के मामले में उन्होंने एसओजी के अधिकारियों से बात की।
मंत्री किरोड़ीलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरे पास कई ऐसे दस्तावेज और सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में किन-किन लोगों ने पेपर लीक में सहयोग किया था। एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने अच्छी कार्रवाई की है। यह संख्या 250 से 300 तक जा सकती है। किरोड़ी लाल ने कहा- हम लोगों ने आज वीके सिंह को जानकारी दी है कि एक महिला एसआई की जगह पुरुष ने पेपर दिया। वह महिला एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में ट्रेनिंग ले रही है। उसकी पूरी जानकारी एसओजी को दे दी है। आपको बता दें एसओजी की टीम 4 मार्च (सोमवार) को सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची।
टीम ने वहां ट्रेनिंग ले रहे 12 सब-इंस्पेक्टर को पकड़ा था। इसके साथ ही किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर, भीनमाल और गुडामालानी से भी एक-एक एसआई को हिरासत में लिया था। टीमें इनको जयपुर एसओजी मुख्यालय में लेकर आई थीं। इससे पहले एसओजी को 29 फरवरी को गिरफ्तार छ्वश्वहृ भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई (41) से हुई पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाली जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर एसओजी ने यह कार्रवाई की थी। जगदीश ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में भी तमाम कैंडिडेट्स को पेपर उपलब्ध कराए थे।