लॉरेंस गुर्गों की धमकियां जारी, अब मांगे 30 लाख
अलवर। अलवर शहर में शनिवार सुबह 11.30 बजे को रुद्राक्ष मार्बल कंपनी के मैनेजर ओमप्रकाश गुप्ता (43) पुत्र रामस्वरूप गुप्ता को इस तरह की धमकी वॉट्सऐप कॉल कर दी गई। बदमाश ने खुद को लॉरेंस गु्रप का मेंबर बताकर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मैं लॉरेंस गैंग से हूं…30 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना…मुझे बार-बार बोलने की आदत नहीं है…वरना तुझ पर और तेरे घर पर गोलियां बजेंगी..्र.।
मजाक समझकर मैनेजर ने फोन काट दिया तो उसने वॉट्सऐप पर मैनेजर, उसके मकान, शोरूम और हथियारों की फोटो के साथ एक वीडियो भेजा। दावा किया कि वीडियो में लॉरेंस गैंग के मेंबर हैं। तस्वीरें भेजकर कहा कि ये तू है, तेरा घर है, तेरी दुकान है, जो गोलियां दिखाई दे रही हैं वो तुझ पर और तेरे घर पर बरसेंगी। इसके बाद मैनेजर घबरा गया। उसने एसपी आनंद शर्मा को वे तस्वीरें, धमकी भरे मैसेज भेजे। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। साथ ही एनईबी थाने में मामला दर्ज कराया। मैनेजर अलवर में एनईबी थाना इलाके के जवाहरनगर में किराए के मकान में रहता है। पत्नी और 3 बच्चे साथ रहते हैं। मूल रूप से डीग (भरतपुर) निवासी मैनेजर 6 साल से रुद्राक्ष मार्बल के अलवर आउटलेट में नौकरी कर रहा है।