लॉरेंस बिश्नोई की 3 दिन की रिमांड बढ़ी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस रिमांड को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पुलिस ने कोर्ट से 4 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड बढ़ाई है। दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई को आज रविवार को साकेत कोर्ट की लॉकअप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया था। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा दोनों ही क्राइम ब्रांच की कस्टडी में चल रहे हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से रिमांड पेपर में खुलासा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा जेल में बैठकर क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं। खुलासे में यह भी बताया गया कि दोनों ही जेल में बैठकर युवाओं को अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं। फिर उनसे रंगदारी की वसूली करा रहे हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इससे पहले भी 1 जून को जबरन वसूली के एक मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की पुलिस हिरासत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को दी थी। दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने 12 मई को गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और कुल 8 लोगों को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बिश्नोई गिरोह जबरन वसूली कराने के लिए किशोरों की मदद ले रहा है।