देसी कट्टा लेकर एयरपोर्ट पहुंचा वकील, चैकिंग के दौरान पकड़ा
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर अल सुबह 4 बजे एक यात्री देसी कट्टा लेकर पहुंच गया। इसे जांच के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद यात्री अवैध हथियार को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
सुबह 4 बजे करौली के रहने वाले वकील संतोष कुमार इंडिगो की फ्लाइट से बाहर जा रहे थे। बैगेज चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम को संतोष के बैग से देसी कट्टा बरामद कर लिया। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसमें संतोष देसी कट्टे को लेकर सीआईएसएफ की टीम को कोई सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने संतोष को एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जहां संतोष के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एयरपोर्ट पर फॉर लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ऐसे में एयरपोर्ट आने और जाने वाले सभी यात्रियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट में एंट्री और एग्जिट दिया जाता है। इसी जांच में बुधवार को झुंझुनूं निवासी जगदीश के पास कारतूस मिला था।