लाँडरी टेंडर पर पीबीएम अधीक्षक ‘नो रिप्लाई’, प्रिंसिपल बात करने से कतरा रहे
बीकानेर। पीबीएम में बैडशीट धुलाई लाँडरी टेंडर का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जो टेंडर बीकानेर की एजेंसी अनुमानित लागत करीब 7 रुपए में हो रही थी वही टेंडर जयपुर की फर्म को लगभग 16 व 17 रुपए में दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक यह टेंडर सात माह पहले होना था जो आज किया गया है। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया भी सम्पन्न हो गई और 90 दिनों के बाद टेंडर प्रक्रिया पुन: शुरू होती है। करोड़ों के इस टेंडर को लेकर पीबीएम अधीक्षक का मोबाइल नो रिप्लाई आया और प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने इस संबंध में पीबीएम अधीक्षक से बात करने की सलाह दी। मानों या न मानो कुछ तो झोल है तभी जिम्मेदार बात करने से कतरा रहे हैं।