बीकानेर आएंगे लालबाग के राजा, गणपति महोत्सव की रहेगी धूम
छप्पन भोग, पुष्प शृंगार व बालगणेशा प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बीकानेर। नाल रोड एयरपोर्ट से पहले डाइयां रोड की ओर जाने वाले मार्ग स्थित शिवम् रेजीडेंसी में लाल बाग के राजा गजानन्द महाराज पधारेंगे। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि 19 सितम्बर मंगलवार से शिवम् रेजीडेंसी में गणपति महोत्सव का आगाज होगा। प्रथम दिन श्रीगणेश स्थापना का आयोजन ढोल-ताशों के साथ किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर मारु ने बताया कि लगभग पांच फुट की गणेश प्रतिमा का सुबह व शाम को विशेष आरती-पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही अनन्त चतुदर्शी तक छप्पन भोग, पुष्पों से शृंगार सामूहिक गणेश चालीसा पाठ, भक्ति संगीत व बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्रेष्ठ बालगणेश बनने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आपको बता दें शिवम् रेजीडेंसी में माँ करणी का मंदिर भी है और हर पर्व-त्योहार पर विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं।
खास बात यह है कि प्रकृति, पर्यावरण और ईश्वर की सन्निधि में धार्मिक आयोजन से माहौल वाकई तीर्थ जैसा हो जाता है। करीब 10 हजार पेड़-पौधों के बीच सुकून भरे इस वातावरण में आस्था और भक्ति की बयार सुख की अनुभूति प्रदान करती है। आपको बता दें नाल रोड एयरपोर्ट से मात्र 4 किमी दूरी पर स्थित शिवम् रेजीडेंसी बीकानेर में पहली बार वीकेंड होम नाम से प्लॉट्स व विला उपलब्ध करवा रही है। 10 हजार पेड़-पौधों की हरियाली, 24&7 सिक्योरिटी, सीसी टीवी कैमरे, वाईफाई जोन तथा हरे-भरे पार्क मन को प्रफुल्लित करते हैं। क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, कैफेटेरिया, ओपन थियेटर, ओपन जिम, इनडोर गेम्स, टैनिस कोर्ट, सैल्फी प्वाइंट, रेन डांस, योगा सेंटर आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध हैं। 1250 वर्गफीट, 1800 वर्गफीट एवं अन्य साइज में उपलब्ध है तथा कॉलोनी में 30 फुट, 40 फुट और 60 फुट की चौड़ी सड़कें दी गई हैं। कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा चुका है।