लैब से लाखों रुपए के उपकरण चोरी, मामला दर्ज
बीकानेर। सीईआरडीसी लैब में सेंधमारी कर चोर लाखों रुपयों के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चोरी कर ले गए। मुक्ता प्रसाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीटीयू सेरेमिक लैब के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीत कुमार ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि देर रात्रि को ताले तोड़कर लैब में घुसे चोर लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात का कर्मचारियों को सुबह पता चला जब बीटीयू लैब के ताले टूटे हुए वह सामान फर्श पर बिखरा हुआ मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।