कुलरिया ने वडऩगर के प्रेरणा स्कूल का किया भम्रण
उद्योगपति व FFSC के पूर्व चेयरमैन नरसी कुलरिया ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान वडनगर में स्थित प्रेरणा स्कूल का भम्रण किया,जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी। इस ख़ास मौक़े पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा व सोम जी भाई मोदी से मिलना हुआ।
भम्रण के दौरान स्कूल की अलौकिक छठा देखकर अभिभूत हुए नरसी कुलरिया ने कहा कि यह स्कूल वाकई में प्रेरणा का केन्द्र है। दरअसल,उन्नसवीं सदी के शुरुआत में बनी इस स्कूल का जीर्णेद्धार कर आधुनिकता के साथ पुरानी स्थापत्य शैली में पुनर्विकसित किया गया है। इसलिये देशभर में आकर्षण का केन्द्र बने इस स्कूल का भम्रण करने के लिये देश-विदेश के प्रतिष्ठित लोग पहुंच रहे है।
नरसी कुलरिया ने भम्रण के दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को अपना आर्दश मानने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में स्वामी विवेकानंद की छवि झलकती है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र उत्थान के लिये समर्पित होकर जिस मुकाम पर है,उसमें निश्चित रूप से इस स्कूल का भी योगदान है,जहां से उन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण थी। यह देश का पहला स्कूल है जहां देश के हर प्रांत से छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिये आते है,ऐसे में प्रेरणा के केन्द्र इस स्कूल को देश की समरसता का प्रतीक कहा जाये तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। नरसी कुलरिया ने कहा कि स्कूल का भम्रण करने पर उन्हे आधुनिकता के साथ अध्यात्म की अनुभुति हुई है और हमारा सौभाग्य है कि इस स्कूल के जीर्णोद्धार में हमे भी सेवा का मौक़ा मिला है ।
सोमजी भाई के साथ साझा किये अनुभव स्कूल का भ्रमण करने के दौरान नरसी कुलरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमजी भाई मोदी के साथ अनुभव साझा किये। इस दौरान सोमजी भाई ने देश और समाज के प्रति समपर्ण की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता के लिये हमेशा सकारात्मक सोच और उच्च विचार रखने वाले लोगों के साथ संगत करनी चाहिए है। वहीं नरसी कुलरिया ने सोमजी भाई को बताया कि कारीगरी और इंटीरियर फर्नीचर में हमारा परिवार व नरसी ग्रुप पिछले चालीस वर्षों से समर्पित है। अध्यात्मिकता में गहरा विश्वास होने के कारण हमारे परिवार संतश्री दुलाराम जी कुलरिया व तीनों भाई भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया व पुत्र जगदीश कुलरिया का हमेशा से ही जुड़ाव गौसेवा के साथ समाजसेवा का रहा है।