कुलरिया परिवार ने सालमनाथ धोरे पर किया गुरु पूजन, संत-महात्माओं का किया अभिनंदन… देखें वीडियो
गुरु की हर आज्ञा को अपना कर्तव्य मानने वाला ही सच्चा शिष्य : नरसी कुलरिया
बीकानेर। जो धर्म का मार्ग प्रशस्त करता है, जो जीवन के अंधियारों को दूर करता है वही गुरु कहलाता है और गुरु की हर आज्ञा को अपना कर्तव्य मानने वाला ही सच्चा शिष्य होता है। यह बात भामाशाह नरसी कुलरिया ने सुजानदेसर स्थित सालमनाथ धोरे पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गुरु पूजन पूजन के दौरान कही। श्रीश्री 1008 गुरुदेव सालमनाथजी महाराज के परम शिष्यश्रीशिवमुनिनाथजी महाराज का तथा पूज्य गुरु श्रीफकडऩाथजी महाराज का पूजन किया गया। गुरु पूजन के साथ ही नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मूलवास सीलवा में नवनिर्मित संत श्रीदुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय के लोकार्पण कार्यक्रम हेतु गुरुदेव को निमंत्रण पत्र भंवर कुलरिया व नरसी कुलरिया द्वारा दिया गया।
गुरु पूजन के साथ ही महादेव का अभिषेक व पूजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मलीन संतश्री दूलारामजी कुलरिया व गौसेवी पदमारामजी कुलरिया के अनुज उगमाराम कुलरिया, मघाराम कुलरिया, भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, शंकर कुलरिया, धरम कुलरिया, दीपक कुलरिया, अशोक-जय कुलरिया, एसएचओ परमेश्वर सुथार, रामनिवास माचरा, जालूराम धामू, कानाराम माकड़, प्रेम कुलरिया, विनोद कुलरिया, डीपी सुथार, पुखराज सुथार, राज जांगिड़ व पप्पू सैन सहित सभी ने पूजा अर्चना की। सामाजिक कार्यकर्ता अरिहन्त बुच्चा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर शिवजी बद्रीजी सुथार व अन्य कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। संत-महात्माओं को प्रसादी के साथ गुरुदक्षिणा प्रदान की गई।