देर रात कोटगेट क्षेत्र में फंसा ट्रेलर… देखें वीडियो
रविवार शाम को पुलिस ने चलाया था बड़ा अभियान, रात को दिखी बेपरवाही
बीकानेर (भवानी पुरोहित)। सोमवार अलसुबह स्टेशन से कोटगेट की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बड़ा ट्रेलर फंस गया। ट्रक का एक पहिया निकला हुआ था तथा सीवर लाइन चैम्बर के धंस जाने से वह ट्रेलर यहां फंस गया था। सवाल यह है कि इस क्षेत्र में भारी वाहन प्रवेश निषेध है, फिर ये ट्रेलर यहां से आया। ये तो गनीमत रही कि ट्रक पलटा नहीं अन्यथा इस संकड़े मार्ग में इतना बड़ा टे्रलर काफी नुकसान पहुंचा सकता था। गौरतलब है कि रविवार शाम को करीब 45 स्थानों पर स्पेशल चैकिंग अभियान चलाया गया था और पूरे शहर में पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी थी, लेकिन रात होते ही सारी व्यवस्थाओं को धत्ता बताते हुए बड़ा ट्रेलर ही बीकानेर के मुख्य मार्ग पर आ धमका। बताया जा रहा है कि शहर का हृदय स्थल होने के बावजूद यहां रात को गश्त की कमी रहती है। कई बार यहां दुकानों के ताले भी टूट चुके हैं।