जानें पितृ पक्ष में मूल भागवत पाठ के लाभ
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार श्राद्ध पक्ष मे मूल भागवत का पाठ कराने से पितृ प्रसन्न रहते है और पितृ दोष भी दूर होता है।
2 अक्टूबर 2023, सोमवार का पंचांग एवं मुहुर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : भाद्रपद
तिथि- तृतीया चतुर्थी, पक्ष- कृष्ण, नक्षत्र- भरणी, योग- हर्शण
करण- विष्टि भद्र बव बालव, चंद्र राशि- मेष वृषभ, सूर्य राशि- कन्या
सूर्योदय 6:36, सूर्यास्त 6:20
राहुकाल : सुबह 7:59 से सुबह 9:29 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:0२ से दोपहर 12:50 बजे तक
शुभ समय : दोपहर 3:24 से सायं 6:21 बजे तक