चाकू की नोक पर लूट करने वाला 10 हजार रूपये का ईनामी गिरफ्तार
बीकानेर। 13 मामलों में वांछित तथा चाकू की नोक पर लूटपाट का आरोपी भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पुत्र कालूराम जाति नायक उम्र 23 साल निवासी बरनेल, खाटुबडी जिला नागौर हाल ससुराल जामसर बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक करणी रीको इण्डीस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री श्रीराम एन्टरप्राइजेज ऊन फेक्ट्री से शाम को मोटरसाईकिल से घर जा रहे परिवादी को दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल पर आये व प्रार्थी पर चाकु से हमला करके रूपयों से भरा बैग व प्रार्थी का पर्स व लेन-देन के दस्तावेज छीनकर ले गये।
आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, श्रवणदास संत आरपीएस के निकट सुपरविजन में धीरेन्द्रसिंह पुनि थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों का गठन किया गया। बताया जा रहा है कि भींयाराम उर्फ भीमसेन उर्फ भीमला पर 10,000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। इनपुट के आधार पर आरोपी आरोपी भींयाराम को गिरफ्तार किया गया, जिससे दो चोरी की मोटरसाईकिल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपी अव्वल दर्जे का चोर व लूट की वारदाते करने का आदि है जिसके विरुद्ध पूर्व मे लूट व चोरी के आधा दर्जन प्रकरण पंजिबद्ध हो रखे हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम- श्रवणदास संत आरपीएस वृताधिकारी नगर, राजेन्द्र कुमार उनि, श्रीराम कानि, सूर्यप्रकाश कानि, छगनलाल कानि, मनोज कानि, हेमसिंह शामिल रहे। उक्त कार्यवाही में धीरेन्द्र सिंह पुनि व दीपक यादव सउनि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।