नकली किन्नर बन कर रहे छीना-झपटी
बीकानेर में किन्नर बनकर आए दो लोग एक महिला से मोबाइल छीन लेकर फरार हो गए। मिलो जानकारी के अनुसार सर्वोदय बस्ती के बद्री विशाल नगर में एक स्कूटी पर सवार होकर किन्नर के भेष में आएं दो लोगों ने घर के आगे खड़ी पुष्पा पारीक से बधाई मांगने के बहाने रुके।
महिला जब रुपये लेने घर में घुसी तो दोनों जबरन घर में घुस गये। देखते ही देखते दो में से एक ने महिला के हाथ से मोबाइल छिनकर फरार हो गये। महिला चिल्लाती हुई घर से बाहर तब तक दोनों स्कूटी पर सवार होकर रफूचक्कर हो चुके थे। इसको लेकर पीडि़ता के बेटे तरुण पारीक ने मुक्ता प्रसाद थाने में परिवाद दिया हैं।