जान से मारने की नियत से मारपीट का आरोप, घायल ट्रोमा में भर्ती
बीकानेर। जान से मारने की नियत से मारपीट करने का एक परिवाद कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। गंगाशहर करनाणी मोहल्ला निवासी विनीत सामसुखा ने पर्चा बयान में बताया कि पुरानी लाइन निवासी मोहित डागा के साथ उसकी पूर्व में अनबन थी और उसी अनबन को समाप्त करने के लिए वह उससे मिलने गया था। इस दौरान उसके दो साथियों ने धक्का-मुक्की और गाली गलौज कर चले गए। परिवादी विनीत सामसुखा ने परिवाद में आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद ही रात 11-12 के करीब उन्होंने मॉर्डन मार्केट बातचीत के लिए बुलाया। वहां बातचीत करने के बजाय पहले से मौजूद मोहित डागा, निहाल गहलोत, जय केशवानी व राहुल आहुजा सहित 2-4 अन्यों ने जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने लगे और मारपीट की और भाग गए। घायल अवस्था में विनीत सामसुखा को ट्रोमा में भर्ती करवाया गया, जहां उसे सिर पर टांके आए हैं और हाथ-पैर चौटिल हो गए हैं