खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी भक्तों के लिए अच्छी खबर
शेखावाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी जल्द सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएंगे। श्याम भक्तों को करीब दो साल में रींगस से खाटूश्यामजी रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के रींगस-खाटूश्यामजी के 17.49 किमी की नई रेल लाइन के लिए 254.06 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। रेल सेवा से जुडऩे के बाद भक्तों को इसका सीधा फायदा मिलने के साथ ही व्यापार जगत को गति मिलेगी। 15 अप्रेल 2023 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान देकर रींगस से खाटूश्यामजी तक रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए डीपीआर की घोषणा की थी।
इसके बाद इस कार्य को पंख लगने शुरू हुए और 16 जनवरी को रेल सर्वे की टीम ने खाटू पहुंचकर ट्रेफिक भार का जायजा लिया और श्री श्याम मंदिर कमेटी, पालिका को भी पत्र देकर सुझाव मांगे थे। इससे बाद रेलवे बोर्ड ने सुजानगढ़-सालासर व रींगस- खाटूश्यामजी के बीच में रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे करने की स्वीकृति जारी कर एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए की मंजूरी दी थी।
केंद्र सरकार के भारतीय रेल विभाग देश के दूरस्थ इलाकों सहित धार्मिक व पर्यटन स्थलों को कनेक्ट करने के लिए लगातार प्रयासरत है। पिछले कुछ वर्षों से इंडियन रेलवे ने इसे अंजाम तक पहुंचाया है। इसी क्रम में शेखावाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी शीघ्र ही सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएंगे। केंद्र सरकार और रेल विभाग के प्रयासों से श्याम भक्तों को करीब दो साल में रींगस से खाटूश्यामजी रेल सेवा का फायदा मिल सकेगा। इसको लेकर भारत सरकार रेलवे मंत्रालय रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के रींगस-खाटूश्यामजी के 17.49 किमी की नई रेल लाइन के लिए 254.06 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। पहली बार रेल सेवा से जुडऩे के बाद भक्तों को सीधा फायदा मिलेगा ही साथ में व्यापार व पर्यटन को गति मिलेगी।