शीघ्र खुलेंगे खाटू श्याम के दरबार, भक्तों ने सीएम को मंदिर जल्दी खुलवाने की लगाई गुहार
सीकर। सीकर स्थित खाटू श्यामजी मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार लंबा होते देख भक्त परेशान हो गए हैं. 13 नवंबर 2022 से बंद मंदिर पहले 15 जनवरी 2023 में खुलने वाला था लेकिन मंदिर नहीं खुला. भक्त बेसब्री से इस मंदिर के खुलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इंतजार लंबा होता देख अब सीएम अशोक गहलोत से भक्तों ने मंदिर खुलवाने कि गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मंदिर के विस्तारी और सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है लेकिन काम पूरा न होने से मंदिर खुलने में देरी हो रही है. खाटू श्याम जी का मंदिर आम जनता के लिए दोबारा खोलने के लिए श्याम मंदिर कमेटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. मंदिर के ट्रस्ट मंत्री श्याम सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया कि भक्तों के लिए दर्शनार्थ इस मंदिर को जल्दी खोला जाए. मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्याम सिंह के मुताबिक हर साल फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक यहां वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है. इसमें देश-विदेश से करीब 20 से 25 लाख भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए यहां आते हैं. इसके अलावा हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को यहां मासिक मेले का भी आयोजन किया जाता है. बाबा के दर्शन की कोई पक्की डेट तो नहीं आई लेकिन फरवरी महीने में इसके खुलने की संभावना है. सूत्रों की माने तो फरवरी के दूसरे सप्ताह तक मंदिन आम भक्तों के लिए खुल सकता है.
मात्र चार मिनट में हो जाएंगे दर्शन…
श्याम सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तारीकरण किया गया है. मंदिर के अंदर सभामंडप को हटाकर कतारों की संख्या बढ़ाई गई है. अब भक्त 16 कतारों में आसानी से दर्शन कर सकेंगे. हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा. इन्हीं सारे बदलावों और व्यवस्थाओं के लिए मंदिर को बंद किया था.