केजरीवाल बोले- मोदीजी मैं बेईमान तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई का समन मिलने के बाद शनिवार को अपनी बात रखी। कहा कि भाजपा चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है कि घोटाला हुआ। जांच एजेंसियां सारा काम छोड़कर इसकी जांच में जुटी हैं। पर कुछ नहीं मिल रहा। केजरीवाल ने कहा, कि इन लोगों ने हमारी सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि नंबर दो (मनीष सिसोदिया) और तीन (सत्येंद्र जैन) को गिरफ्तार कर लो, ताकि वो मेरा गला पकड़ सकें। ये जबरन फंसाने की साजिश है।
मैं कहना चाहता हूं कि मोदीजी अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। अब इसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को नोटिस जारी किया था। उधर, सोमवार यानी 17 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि ईडी के डॉक्यूमेंट में मनीष सिसोदिया के 14 फोन थे, जिन्हें मनीष सिसोदिया ने तोड़ दिए। अब ईडी का सीजर मेमो देखिए। यह कह रहा है इसमें से 4 ईडी के पास हैं। एक फोन सीबीआई के पास है, इस तरह से 5 फोन तो जांच एजेंसियों के पास ही हैं। बाकी 9 फोन भी जिंदा ही हैं। इन्हें ये टूटा बता रहे हैं। शराब घोटाला कुछ नहीं है। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की। रोज किसी न किसी को पकड़ लेते हैं, उन्हें टॉर्चर करते हैं।
धमकी देकर, थर्ड डिग्री देकर मनीष सिसोदिया, केजरीवाल का नाम लेने को कहते हैं। कोई चंदन रेड्डी हैं, उसे खूब मारा। इसकी मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि पेशेंट ने कहा कि 16 और 17 सितंबर को मारा, सुनाई नहीं दे रहा। जांच में पता चला कि दोनों कान में चोट है, कान के पर्दे फट गए। चंदन रेड्डी पर क्या कहने का दबाव डाला गया, उसे किस कागज पर दस्तखत करने को कहा गया? अरुण पिल्लई हैं कोई, उन्हें धमकी दी, टॉर्चर किया। समीर महेंद्रू से टॉर्चर कर बयान लिया, मनस्वी, रोशन को टॉर्चर कर बयान लिए। एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे एक कमरे में बैठा रखा था। दूसरे कमरे में उसकी पत्नी और पिताजी को बैठा रखा था। जबरदस्ती साइन करवा रहे हैं। ये चल क्या रहा है। एक व्यक्ति है, जिसे कहा कि कल तेरी बेटी कॉलेज कैसे पहुंचती है। उसकी दो बेटी हैं। एक व्यक्ति है, जिसके वकील ने कोर्ट में खड़ा होकर कहा कि मेरे क्लाइंट पर दबाव डाला जा रहा है कि दिल्ली के राजनेताओं का नाम लीजिए। ये जांच चल रही है।