कविता सियाग ने साइक्लिंग रेस में रचा इतिहास, गोल्ड मैडल की लगाई हैट्रिक
अब वल्र्ड यूनिवर्सिटी में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
बीकानेर। अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी साइक्लिंग रोड रेस प्रतियोगिता में बीकानेर की कविता सियाग ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। पिता ओमप्रकाश सियाग ने बताया कि कविता के नाम हर स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साइक्लिंग रोड रेस का गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड कविता सियाग के नाम दर्ज हुआ है। अब कविता ऑल वर्ल्ड यूनिवर्सिटी साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
कविता को नेशनल गेम्स में गोल्ड तथा नेशनल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मिल चुका है और अब ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी साइक्लिंग रोड रेस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मिलने पर गोल्ड हैट्रिक बन गई है। कविता के कोच किसन पुरोहित व श्रवण डूडी ने बताया कि कविता अब वल्र्ड यूनिवर्सिटी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 23 वर्षीय कविता एम कॉम में अध्ययनरत है तथा बीकानेर में गुरुदेव साइक्लिंग सेंटर से प्रशिक्षण लिया और अब भारतीय खेल प्राधिकरण के पटियाला में सरकार की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।