कावेन्द्र सिंह ने संभाला बीकानेर एसपी का पद
बीकानेर। बीकानेर में एसपी का पद संभाल श्री कावेन्द्र सागर ने जो प्राथमिकताएं गिनाई उन्हें सुनकर कहा जा सकता है कि जॉइन करने से पहले ही सागर यहां के हालात का अध्ययन कर चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने इस बॉर्डर वाले जिले में नशे की तस्करी रोकने के लिए क्चस्स्न के साथ बेहतर समन्वय की बात कही। इसके साथ ही शहर में बढ़ते दहशतगर्दी जैसे अपराध रोकने को रात्री गश्त व्यवस्था चाक-चौबन्द करने का जिक्र किया। दरअसल बीकानेर के नए एसपी श्री कावेंद्र सागर ने आज कार्यभार संभाला। उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में उनका पुलिस के आलाधिकारियों और थानाधिकारियों ने स्वागत किया। उनका ट्रांसफर डीसीपी ईस्ट जयपुर से बीकानेर किया गया है।
सागर 2015 बैच के आईपीएस हैं और पूर्व में कोटा ग्रामीण, बांसवाड़ा में एसपी रह चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत में श्री कावेन्द्र सागर ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जिले में कानून व्यवस्था बहाल करना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा- अपराध पर अंकुश लगाकर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। पुलिस बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, ताकि अपराध नहीं हों। जिले से लगती सीमा पर विशेष निगरानी रहेगी, जिससे जिले में आकर अपराधी अपराध को अंजाम नहीं दे सके। एसपी ने कहा कि शराब माफिया, खनिज माफियाओं सहित संगीन अपराध करने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी। साथ ही रात्रि कालीन गश्त को बढ़ाने की बात भी कही।