बीकानेर के कस्वां परिवार ने पीएम मोदी के तीन उपहारों को खरीदा
पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी का नवाचार देशहित में : देवेन्द्र सिंह कस्वां
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश-विदेश से भेंट किये गए स्मृति चिह्नों और उपहारों को नीलाम किया गया। इस नीलामी से प्राप्त पूरी धनराशि नमामि गंगे परियोजना को समर्पित कर दी गई। इस पांचवीं नीलामी में बीकानेर के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कोबरा फार्स में तैनात वीरता पदक से सम्मानित देवेन्द्र सिंह कस्वां ने श्री कृष्णा के एक ताम्बे की मूर्ति, पीएम मोदी की एक पेंटिंग व दक्षिण भारतीय अंगवस्त्र भी खरीदा।
कस्वां ने बताया कि यह पीएम मोदी का एक नवाचार है जिससे देश के विकास में जनसहयोग प्राप्त हो रहा है। कमांडेंट कस्वां के भाई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वो इस श्रीकृष्णजी की मूर्ति की स्थापना के लिए घर में एक छोटा सा मंदिर भी बनवाएंगे। इस नीलामी में कस्वां ने तीनों स्मृति चिह्नों को 62,800 रुपए की राशि देकर खरीदा।