करण ऑटोमोबाइल ने मनाई 19वीं वर्षगांठ, बेहतरीन सुविधाओं के साथ दी नए ऑफर की सौगात…..देखें वीडियो
बीकानेर। ग्राहकों को संतुष्टि मिले और अच्छी सेवाएं मिले यही करण ऑटो मोबाइल का उद्देश्य है। 19 वर्षों से कम्पनी ने बीकानेर की जनता को बेहतरीन सेवाएं प्रदान की है और यही विश्वास भविष्य में भी कायम रहेगा। यह बात शनिवार को करण ऑटो मोबाइल के जनरल मैनेजर पवन पारीक ने करण ऑटो मोबाइल की 19वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित समारोह में कही। शोरूम एमडी सचिन जांगिड़ ने बताया कि 19वीं वर्षगांठ पर ब्रांच द्वारा अनेक ऑफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। समारोह में फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि, पुराने व मौजिज ग्राहकों सहित कम्पनी के स्टाफ ने केक काटकर वर्षगांठ का जश्न मनाया।
इस दौरान पंकज शर्मा, अरविंद वर्मा, मनीष जोशी, भावेश बैगानी, पवन पुरोहित, ललित पारीक, प्रेमसिंह चाडी, भजनलाल गहलोत, राहुल पुरोहित, कुशाल सिंह, उमेश, दुष्यंत, रामचन्द्र, सोहन, चरण सिंह, सिद्धकरण सुथार, कर्मवीर धनखड़, विजय सुथार, महेंद्र भाटी, मोहित सैन, राजन, करणी सिंह, लक्ष्मी शर्मा, चंद्रकला, ज्योति, गुरप्रीत, दुर्गेश व निशा उपस्थित रहे। अतिथियों का आभार एमडी सचिन जांगिड़ व जीएम पवन पारीक ने व्यक्त किया।