कैलाशधाम में नर्बदेश्वर बाबा का किया विशेष शृंगार, राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी ने कहा- शिव ही सत्य, सत्य ही शिव
बीकानेर। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में विराजित नर्बदेश्वर महादेव का रोजाना विभिन्न द्रव्यों के साथ अभिषेक किया जा रहा है। राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि अभिषेक के साथ कभी पुष्पों से, कभी हरे पत्तों से तो कभी बिल्व पत्र से बाबा नर्बदेश्वर का शृंगार किया जाता है। श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि शिव ही सत्य है और सत्य ही शिव है। शिव की शरण में आते ही सभी तूफान शांत हो जाते हैं। शिव कहते हैं आधारहीन, शाश्वत, निश्चल आकाश में प्रविष्ट होओ, अपना सब शून्य में त्याग दो। जिस की कृपा जिस पर होती है, उसकी किस्मत पलट जाती है।