सबको हंसाने वाले जूनियर महमूद नहीं रहे
हास्य अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। बाल कलाकार के रूप में 1960-70 के दशक में मशहूर हुए जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने बीती गुरुवार की रात आखिरी सांसें ली। जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन की पुष्टि की है।
वे कई तरह के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका असली नाम नईम सैय्यद था। पिछले कुछ दिनों से उनके बीमारी से जूझने की खबरें आ रही थीं। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त सचिन पिलगाउंकर और जितेंद्र से मिलने की इच्छा जताई थी। जितेंद्र उनसे मिलने मुंबई के टाटा मेमोरिल अस्पताल में गए भी थे जहां उनका इलाज चल रहा था। उन्हें देखकर दोनों की आंखें छलछला उठी। जूनियर महमूद हास्य अभिनेता महमूद को अपना गुरु मानते थे। उनकी यादगार फिल्मों में ब्रह्मचारी, कारवां, हाथी मेरे साथी, बॉम्बे टू गोवा, जोहर महमूद इन हांगकांग, बचपन आदि रहीं।