जेएससी ने अपना वादा किया पूरातीन छात्राओं को भेंट की स्कूटी
सफलता पर सम्मान करना जेएससी की परम्परा : जीत सर
बीकानेर। जेएससी इंस्टीट्यूट एवं स्कूल के संचालक जीत सर द्वारा जेएससी की तीन प्रतिभावान छात्राओं को स्कूटी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। जीत सर ने बताया कि एकता बोथरा ने 2021 में बारहवीं कक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा पारुल राज धवल 2022 में बारहवीं कक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इसी तरह कुसुम कंवर ने 2022 में 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। जीत सर ने उक्त तीनों छात्राओं से वादा किया था यदि 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करती हैं तो उन्हें संस्थान द्वारा स्कूटी प्रदान की जाएगी। जीत सर बताते हैं कि यहां बात केवल स्कूटी की नहीं बल्कि मोटिवेशन की है तथा सफलता पर सम्मान मिलना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य उक्त तीनों छात्राओं को वादे के अनुसार स्कूटी प्रदान की गई तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष प्रदान किया गया।