जेएससी और वैभव इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम, सफलता पर मनाया जश्न
बीकानेर। जेएससी इंग्लिश स्कूल व वैभव इंग्लिश स्कूल का दसवी बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्थान के संस्थापक जीत सोलंकी ने बताया कि स्कूल के अधिकतर विद्यार्थियों का परिणाम 90 परसेंटेज पर रहा। अधिकत्तम विद्यार्थियों के सभी विषयों में ए ग्रेड रही। उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय जीत सोलंकी ने अपनी रानी बाज़ार और गंगाशहर की फैकल्टी और मैनेजमेंट टीम को दिया।
आपको बता दें 10 मई 2017 से प्रारंभ हुए जेएससी इंस्टीट्यूट का परिणाम निरन्तर सर्वश्रेष्ठ रहा है। विशेष रूप से गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर व सुजानदेसर आदि क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए जेईई, नीट, फाउंडेशन क्लासेज कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए जेएससी बेहद उपयोगी साबित हो रही है। डायरेक्टर जीत सर ने बताया कि स्कूल के नए भवन कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 12ह्लद्ध तक की कक्षाए रहेगी ।
स्कूल का उदघाटन नए सत्र 1 जुलाई को नोखा रोड स्थित सम्पत पैलेस के पीछे ए ब्लॉक व्यापार नगर में किया जाएगा। संस्था की इस बिल्डिंग में उच्च स्तर की सुविधाओं के साथ शिक्षण का बेहद अनुकूल माहौल भी उपलब्ध रहेगा। रानी बाज़ार स्थित वैभव इंग्लिश स्कूल एवम् गंगाशहर स्थित जेएससी इंग्लिश एकेडमी में कक्षा प्ले से 12ह्लद्ध तक कक्षाए में प्रवेश प्रारंभ है।