राजस्थान में जोशी को बनाया बीजेपी चुनाव प्रभारी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने विधानसभा और चुनाव के मद्देनजर राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इसमें राजस्थान की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को दी गई है।

जोशी के साथ नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे। शुक्रवार को जोशी, पटेल और बिश्नोई की नियुक्ति के आदेश राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने जारी किए हैं।

