मलेशिया में जॉब के नाम पर 60 हजार की ठगी
नागौर। मलेशिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक युवक से 60 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासा के जरिए पुलिसथाना मकराना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। पुलिस के अनुसार बोरावड़ निवासी पंकज (30) पुत्र सूर्यप्रकाश जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा है। कोटा की राजपूत कॉलोनी रामचंद्रपुरा छावनी निवासी जितेंद्र सिंह राजावत (30) पुत्र विक्रम सिंह राजपूत वर्तमान में जयपुर में निवास करता हैं।
जितेंद्र सिंह से जान पहचान होने पर उसने उसे मलेशिया में नौकरी दिलाने की बात कही। इस पर उसने पासपोर्ट गुम होने की जानकारी देकर वहां जाने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसे मलेशिया में अच्छे वेतन पर नौकरी व वीजा दिलवाने के साथ ही पासपोर्ट फिर से जारी करवाने का विश्वास दिलाया। उसके झांसे में आकर 5 जनवरी को जितेन्द्र के कहे अनुसार अपने दस्तावेज व पचास हजार रुपए लेकर जयपुर पहुंचा। वहां उसने जितेन्द्र को दस्तावेज व 50 हजार रुपए दिए। उसने जल्द ही उसका पासपोर्ट जारी करवाकर उसे मलेशिया का वीजा व जॉब दिलवाने का आश्वासन दिया।