जेएनवीसी पुलिस की कार्रवाई : अफीम के साथ तीन को पकड़ा
बीकानेर . जेएनवीसी पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ा है। आरोपी से अफीम एवं एक बाइक बरामद की गई है। एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति वैष्णोधाम के पास 80 फीट रोड पर खड़े हैं, जिनके पास मादक पदार्थ हैं। वे इसे कहीं खपाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम के साथ 80 फीट रोड पर दबिश दी गई। नागौर के खींवसर हाल पता मुक्ताप्रसाद नगर निवासी पुखराज (50) पुत्र शेराराम मेघवाल, जोधपुर के लवेरा कला खेडापा निवासी पन्नाराम (19) पुत्र फरसाराम जाट एवं नागौर के कांटिया निवासी बलदेवराम (33) पुत्र झूमरराम मेघवाल को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के पास से एक थैले में दो किलो अफीम बरामद की गई।
एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपियों पूछताछ में बताया कि वह अफीम जोधपुर से लाए थे। यहां बेचने क फिराक में थे। आरोपी अफीम कह से और किससे लाए थे, इस बारे मे पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ के अलावा एसआई हरबंशलाल, हवलदार शेरसिंह, सुरेन्द्र कुमार, सिपाही राकेश, प्रभुराम, धर्मेन्द्र, पुखराज, हरफूल, राजेन्द्र सिंह, झाबरमल एवं महिला सिपाही सुनीता शामिल थी।