जेएनवी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नकबजनी की वारदात का मात्र 6 घण्टे में किया पर्दाफाश
हैडकांस्टेबल रोहिताश भारी की रही अहम् भूमिका
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने छह घंटे में ही नकबजन की वारदात का पर्दाफाश किया है। थाने से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रेल को परिवादी मन्नू सरपरा ने मामला दर्ज दर्ज कराया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह 8 बजे घर बंद कर काम पर निकल गया था। दोपहर 1 बजे जब वह वापिस आया घर में ताले टूट हुऐ थे, अलमारी में रखा समान अस्त-व्यस्त हो रखा था।
इस दौरान सोने का मंगलसूत्र व एक हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने उक्त मामला दर्ज कर जांच एएसआई मानीराम को सौंप दी। थानाधिकारी महावीरप्रसाद पुनि के नेतृत्व में भानीराम सउनि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा अज्ञात आरोपीगणों की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सदिग्ध मुल्जिम करण वाल्मिकी को दस्तयाब किया गया। मुल्जिम को अदालत पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया तथा माल बरामद किया। हैड कांस्टेबल रोहिताश ने बताया कि आरोपी नशा करने के लिये दिन भर सुने घरों के आगे घूमता रहता है तथा जैसे ही आस पास के घरो के लोग बाहर आते-जाते नहीं दिखाई देते हैं तो दिवार फांदकर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। कार्यवाही करने वाली टीम में भानीराम सहायक निरीक्षक, दीपक यादव हैडकानि साईबर सेल, गणेश कानि, राकेश कानि पुलिस थाना जेएनवीसी शामिल रहे।