जेके लोजिस्टीक का हुआ शुभारम्भ
बीकानेर। गंगानगर रोड बीछवाल के समीप जेके लोजिस्टीक ब्रांच ऑफिस का बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शुभारम्भ किया गया। फर्म के संचालक बाबूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जेके लोजिस्टीक का शुभारम्भ एमएलए जेठानन्द व्यास एवं पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा किया गया। इस अवसर पर तथा बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी का विशिष्ट आतिथ्य रहा। फर्म के अशोक राजपुरोहित ने बताया कि इस दौरान पत्रकार श्याम मारु, विक्रमसिंह जागरवाल, बनवारीलाल बिश्नोई, महावीर राजपुरोहित, लालसिंह राजपुरोहित, मदनसिंह राजपुरोहित एवं हेतराम डूडी आदि उपस्थित रहे।