झमाझम बरसे मेघ : बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, गिरे ओले
बीकानेर। चार दिन पहले आसमाँ से आग बरस रही थी और बीते दो दिन राहत बरस रही है। मई की शुरुआत से लेकर लगभग 10 दिन तक तेज धूप व बढ़े पारे ने गर्मी से झुलसा दिया था और अब दो दिनों से आंधी-बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि दो दिनों की इस तेज आंधी-बारिश से बिजली फॉल्ट के कई मामले आए जिनसे काफी देर तक बिजली बाधित रही। सोमवार को दोपहर लगभग ढाई बजे के बाद आंधी और उसके बाद काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया और शुरुआती बौछारों के साथ ही कई स्थानों पर ओले बरसने की भी सूचना मिली है। बारिश के बाद तापमान में अचानक गिरावट आ गई।
सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे शुरु हुई बारिश लगभग एक घंटे तक बरसी और शहर को तरबतर कर दिया। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में दोपहर बाद आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जबकि झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो-तीन दिन तापमान बढ़ सकता है। सोमवार को बीकानेर में दिन में 42 डिग्री तापमान था और बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट हुई। बीकानेर में 13.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।