जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री पर हमला
मोदी सरकार में लगातार तीसरी बार मंत्री बनने वाले बिहार के कद्दावर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पर शनिवार को एक युवक ने हमला कर दिया। केंद्रीय मंत्री पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह बेगुसराय के बलिया प्रखंड में जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को रोक लिया आरोपी की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय बीजेपी के नेताओं ने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। उसी वक्त वहां मोहम्मद सैफी नाम का एक युवक पहुंचा और सबसे पहले उसने माइक को अपने कब्जे में ले लिया और अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा।
इसी बात से जब भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने उसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह पर मुक्का चला दिया। हालांकि वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गिरिराज सिंह को बचा लिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई मुल्ला नहीं बन जाता और जिस तरह से उक्त मुस्लिम युवक के द्वारा उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है वह इससे डरने वाले नहीं है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कहा है बटोगे तो कटोगे वह बिल्कुल सत्य है और हिंदुओं को अपनी सुरक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक होना ही पड़ेगा, नहीं तो अखिलेश यादव तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी जैसे लोग भारत को इस्लामिक कंट्री बनाकर ही दम लेंगे।