जयपुर-सीकर में बारिश, अलवर में गिरे ओले…देखें 26 शहरों का तापमान
जयपुर। आज सुबह बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, सीकर और झुंझुनूं के कई इलाकों में मेघ गर्जना के साथ हल्की रिमझिम बारिश हुई। इधर देर शाम 6 बजे बाद अचानक अलवर और सीकर में मौसम पलट गया। अलवर में बारिश के साथ ओले गिरे। जबकि सीकर में हल्की बारिश के बाद सर्दी का असर भी बढ़ गया है। बारिश ने उन किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है, जिसने खेतों में अब सरसों की फसलें पक कर तैयार हो गई या कटाई शुरू हो गई है।
हालांकि गेहूं, चना और जौ की फसल करने वाले किसानों के लिए ये बारिश अच्छी है। लूणकरणसर में देर रात आसमान में बादल छाने के बाद आज तड़के बारिश हुई। बीकानेर में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार 3-4 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।