जयपुर रोड नामी रिसोर्ट पर सीएमएचओ की कार्यवाही, एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री में मिले कीड़े-कॉकरोच
बीकानेर।सीएमएचओ डॉ.एम अबरार पंवार ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को शु़द्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की ओर से कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा, पुखराज सेन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
डॉ. अबरार ने बताया कि जयपुर रोड पर थार एक्सोटिका रिसोर्ट पर टीम द्वारा इंस्पेक्शन किया गया। इस दौरान थार एक्सटिका की किचन में बहुत मात्रा में खाद्य सामग्री अवधि पार व अनेक कमियां मिली। चना दाल, मूंग दाल, सूजी, खस-खस, जीरा, सॉस, पास्ता, सविया आदि में इल्लियां, कीड़े व कॉकरॉच आदि मिले तथा फ्रिज में दूध व पुरानी मिठाइयां मिली, जिसमें बदबू आ रही थी।
इसके अलावा एक बड़े फ्रिज मे वेज व नॉन वेज की सामग्री एक साथ मिली जो द्घह्यह्यद्ब नियमा अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त रिसोर्ट के मालिक ने आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया इसी व्यवस्था को देखते हुई उपरोक्त सामग्री को स्वास्थ्य टीम ने मौके पर नष्ट करवाया और दूध व अन्य सामग्री के सैंपल लेकर जाँच हेतु लैब भेजा गया उन्होंने बताया कि विभाग के एफएसओ भानुप्रताप सिंह, एफएसओ सुरेन्द्र कुमार व एफएसओ श्रवण वर्मा व उनकी टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट खाद्य प्रयोगशाला रिपोर्ट से आने पर कार्रवाई की जाएगी।