बीकानेर में जगतगुरु शंकराचार्य ने कह दी ये बड़ी बात… पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम था। अभी जो हो गया, उसे भूल जाएं। अभी राम मंदिर निर्माण कार्य में तीन वर्ष लगेगा, तब मंदिर पूरी तरह से निर्मित होगा। शिखर बनेगा कलश चढ़ेगा, ध्वजारोहण होगा। वहां शिखर पर देवी देवताओं की मूर्तियां लगेगी वहां प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर की प्रतिष्ठा देश के सनातनी हिन्दुओं की जनआकांक्षा है, वो पूरा हो रहा है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बीकानेर में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तो सच्चाई प्रमाणित हो भी गई है कि अयोध्या में राम मंदिर का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है। राम मंदिर में अब तक 40 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में धर्म के नाम पर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव लडऩेे का घोर विरोध जताया। शंकराचार्य ने गौहत्या को लेकर भी इसका अंदरूनी तौर पर सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जो राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी यह संकल्प ले कि सत्ता में आने के बाद गौहत्या बंद करने को लेकर कानून पारित करेंगे, उसी को वोट देंगे। साथ ही उन्होंने गौ माता की राष्ट्रीय माता भी घोषित करने की मांग उठाई हैं। शंकराचार्य ने बताया कि गौसंकल्प यात्रा कर रहे है। इसके तहत 14 जून को 36 प्रदेशों के प्रमुखों की बैठक हरिद्वार में होगी। 24-25-26 जुलाई को गौ संसद का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
सित-अक्टूबर में सभी प्रदेशों में गौसम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। 7-8-9 नवम्बर को दिल्ली में संसद होगी। सनातन धर्म मंच के संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि धर्मसभा में शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरी, राजालदेसर के शिवेंद्रशरूप महाराज, बजरंगदास महाराज, अमरानंद भारती, अजरानंद, संजय महाराज, वसुंधरानंद महाराज ने भी विचार रखे। इससे पहले पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में ऋग्वेदिय राका वेद पाठशाला के वेदपाठी बालकों ने वैदिक मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारम्भ किया। सनातन धर्म मंच के सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा मंच हर वर्ष सनातन धर्म में जुड़े परिवारों की बच्चियों का सामूहिक विवाह और हर वर्ष बड़े संतों को बुलाकर ऐसा ही कार्यक्रम रखा जाएगा। कार्यक्रम में कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी, महिला अध्यक्ष मंजू गोस्वामी, श्रुति बागड़ी, जयश्री भाटी, कीर्ति भाटी, जयसिंह राजपुरोहित, विमल बिनावरा, सीताराम सिंह देसलसर, इन्द्रसिंह हियादेसर, उषा गहलोत, पूनम चौधरी, भागीरथ कुमावत आदि का सहयोग रहा।
किराड़ू ने किया पादुकापूजन, मिला आशीर्वाद
बीकानेर। भाजपा वरिष्ठ नेता राजकुमार किराडू के निवास जस्सूसर गेट ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर पादूका पूजन कार्यक्रम में राजकुमार किराडू तथा उनकी पत्नी सुशीला किराडू ने शंकराचार्यजी महाराज का चरण प्रक्षालन किया तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विमल किराडू, गायत्री देवी, मंजू देवी, सत्यनारायण व्यास, पं राजेन्द्र किराडू, पं अशोक बिस्सा, अशोक किराडू, सुशील किराडू, बाला स्वामी, खुशबू पंवार, नंदिनी कौशिक, मंजू कौशिक, गायत्री किराडू, भैरू बोहरा, मुरली व्यास, राजेन्द्र सिंह, तेजू माली, गिरिराज जोशी, गिरधर जोशी, अजय शांका, मोहन कस्वां, मुन्ना बिस्सा, नवीन बिश्नोई, सोमराज बिश्नोई, मोहन शांका, जितेन्द्र खत्री, सुशील हर्ष, सौरव आचार्य, मदन भादू, महेश सोनी, दीपक कौडा, राजू पारीक, गोपाल ओझा, ललित व्यास, जयप्रकाश पारीक, राम व्यास, लक्ष्मीकांत बिस्सा, राजेश किराडू, रोहन मोदी, अमित व्यास, नितेश गौड़, गोविन्द बिस्सा, पंकज किराडू, योगेश किराडू आदि उपस्थित रहे।