बीकानेर में निकली जगन्नाथ यात्रा … देखें वीडियो
बीकानेर। अणचा बाई अस्पताल के सामने स्थित जगन्नाथ मंदिर से मंगलवार को सायं महाआरती के बाद रथयात्रा निकाली गई। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के गणेश पांडे ने बताया कि रथ पर सवार होकर भगवान श्री जगन्नाथ अपने ससुराल रतन बिहारी पार्क स्थित रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंचे अब यहां भगवान नौ दिन तक विराजमान रहेगे। इन नौ दिनों में जगन्नाथ महात्म कथा, भोग, आरती व संकीर्तन के आयोजन होंगे।
पुजारी देवाशीष पांडे ने बताया कि यह रथ यात्रा कोटगेट, केईएमरोड होते हुए रतनबिहारी पार्क के अंदर रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची। भगवान जगन्नाथ मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने बताया कि जैसे ही जगन्नाथजी रथ में विराजमान हुए इंद्र देवता ने भी कुछ बूंदें बरसाई। रथ यात्रा रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने आरती कर रथ यात्रा का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विमर्शानंदगिरि महाराज, अवदेशजी महाराज, क्षमारामजी महाराज, अनिल झूमर सोनी, हेतराम गौड़, अशोक मोदी, सुरेंद्र पटवा, वेद व्यास, किसन मूंदड़ा, पीयूष सिंघवी, बजरंग तंवर, डीपी पचीसिया, अनंतवीर जैन, जुगल राठी, अविनाश जोशी, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र डिडवानिया, रमेश अग्रवाल, भंवर पुरोहित आदि शामिल रहे।