इस सप्ताह पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, देखें 23 शहरों का तापमान
राजस्थान के अधिकतर जिलों में अब कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है। दिसम्बर का दूसरा सप्ताह खत्म हो गया है। आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा।
दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा। कई स्थानों पर कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी है। प्रदेश में दोपहर को धूप राहत दे रही है। पर रात तक सर्दी हावी हो जाती है। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी।
दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह ओस की बूंदें जम रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कल 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, 23-24 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिससे राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है।