रात आठ बजे के बाद बिक रही थी शराब…सीओ ने खरीदी बीयर, सेल्समैन को पकड़ा…. देखें वीडियो
बीकानेर पुलिस का शराब ठेकों पर डिकॉय, एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में हुई कार्यवाही
रात आठ बजे के बाद बिक रही थी शराब, गंगाशहर सीओ बोगस ग्राहक बन पहुंचे ठेके
सीओ मुकेश सोनी ने शराब खरीदी और वीडियो भी बनाया
बीकानेर। चुनावी माहौल में बीकानेर पुलिस भी काफी एक्टिव नजर आ रही है। विगत कुछ दिनों में ही करोड़ों रुपए परिवहन के दौरान जब्त किए गए थे। इसी तरह चुनाव के दौर में देर रात तक शराब की बिक्री होना भी अक्सर देखा जाता है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश में जगह-जगह कार्यवाही भी की जा रही है। इस पर सक्रियता दिखाते हुए गंगाशहर सीओ मुकेश सोनी स्वयं बोगस ग्राहक बनकर नोखा रोड बस स्टैंड के पास स्थित शराब ठेके पर पहुंचे।
सीओ मुकेश सोनी ने देखा की शराब की दुकान बंद है लेकिन पास में एक छोटे हॉल से शराब की बिक्री हो रही थी तो उन्होंने बीयर की बोतल मांगी और उसी समय विक्रय करने वाले को दबोच लिया। सीओ ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया तथा आबकारी को सूचना भेज कार्यवाही करवाई। बताया जा रहा है कि काफी देर बाद आबकारी विभाग से कार्यवाही के लिए जाब्ता पहुंचा था। सीओ मुकेश सोनी ने बताया कि चुनाव के दौरान आचार संहिता की पूर्ण रूप से पालना हो इसके लिए विशेष कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि गोगागेट सर्किल से शुरू होने के बाद नोखा रोड तक शराब के अनेक ठेके हैं और रात्रि आठ बजे के बाद चोरी-छिपे बिक्री होती रहती है।