दिनभर बरसे अंगारे, बीकानेर 45 डिग्री पार, देखें 33 शहरों का तापमान
बीकानेर। सुबह-सुबह दिन बढऩे के साथ ही सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है। 30 डिग्री तापमान से दिनकी शुरुआत हो रही है। दिनभर तेज गर्मी से शहर में सन्नाटा छा गया। दोपहर 1 बजे बाद तो सड़क पर निकलना मत अंगारों पर चलने के समान हो गया। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में अधिकतम 45.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री रहा। हालांकि शाम को कुछ देर के लिए बादलों ने सूरज को घेरा लेकिन ठंडक देने में असफल रहे।