कल भी हो सकती है बारिश… देखें 26 शहरों का तापमान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिस वजह से सूबे के कई जिलों में आज बारिश हो रही है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली भी चमक रही है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि 5 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। वहीं पूर्वी राजस्थान में 5 फरवरी को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का 6 फरवरी को अलर्ट है कि पश्चिमी राजस्थान मौसम शुष्क रहेगा जबकि भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी। 7 फरवरी को भी मौसम विभाग का अपडेट है कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा।