4 दिन बाद हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार है। कई जगहों पर पारा अब भी 45 डिग्री के पार है वहीं कई क्षेत्रों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 5 से 8 जून के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इन चार दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 ्यद्वश्चद्ध तक की दर्ज की जा सकती है।
आगामी 48 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटे में राजस्थान के की जिलों में हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है इसके उलट अन्य जिलों में अंधड़ के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में आगामी 48 घटों के दौरान अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव की संभावना है। शेष भागों में 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने तथा अधिकांश भागों में हीटवेव से राहत बने रहने की प्रबल संभावना जताई गई है।