इस हाईवे पर 35 रुपए ज्यादा लगेगा टोल
जयपुर से दिल्ली (पुराने बाइपास) जाने वाले लोगों को आज रात से ज्यादा टोल देना होगा। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने रोड का रेनोवेशन करवाने के बाद 18 जनवरी को रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके बाद एक कार ड्राइवर को जयपुर से गुरुग्राम तक जाने के लिए 35 रुपए ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। रिवाइज्ड रेट के मुताबिक ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। एक कार ड्राइवर को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपए के बजाय 75 रुपए देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपए के बजाय 90 रुपए और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपए के बजाय 190 रुपए देने होंगे।
जयपुर से शाहजहांपुर बॉर्डर तक एनएचएआई ने करीब 155 किलोमीटर की रोड का रेनोवेशन किया था। रेनोवेशन का काम पूरा होने के बाद एनएचएआई ने टोल की दरों को पिछले साल 18 दिसंबर को बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया, लेकिन किसी कारण से उसे रोक दिया था। अब एक महीने बाद इसे लागू करने का फैसला किया है। वैसे तो इस नेशनल हाईवे का कंसेशन पीरियड अप्रैल 2021 में पूरा हो चुका है, लेकिन उसके बाद हाईवे पर रखरखाव और नए फ्लाइओवर कंस्ट्रक्शन के नाम पर एनएचएआई ने टोल की वसूली को जारी रखा है, जबकि टोल की दरों को नियमानुसार रिव्यू किया जाना चाहिए था। बता दें कि टोल कंसेशन पीरियड वह होता जिसमें हाईवे का निर्माण करने वाली फर्म हाईवे के निर्माण की लागत, अपना लाभांश और कंसेशन पीरियड के दौरान होने वाले रखरखाव का पैसा टोल से वसूल करती है। कंसेशन पीरियड में टोल वसूलने के बाद हाईवे को सरकार को सौंप दिया जाता है।