इजराइल ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं, 182 की मौत
इजराइल ने सोमवार, 23 सितंबर को पूरे लेबनान में 300 से ज्यादा मिसाइल दागीं। इस हमले में अब तक 182 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले के बाद लेबनान में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोग सुरक्षित जगहों पर जाते देखे गए। इस वजह से कई शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला है। लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गई, जिनमें अब तक 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।