IPS प्रेमसुख डेलू होंगे DGP डिस्क से सम्मानित
भारतीय पुलिस सेवा बैच 2016 के गुजरात कैडर के अधिकारी व मूलत:बीकानेर जिले की नोखा तहसील के रासीसर निवासी व वर्तमान में पुलिस अधीक्षक जिला जामनगर गुजरात प्रेमसुख डेलू IPS को पुलिस महानिदेशक गांधीनगर गुजरात द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु वर्ष 2022 के लिए DGP डिस्क देने की घोषणा की है डेलू ने गुजरात में इससे पूर्व अपनी सेवाएं अहमदाबाद, अंबरेली,साबरकांठा जिलों में दी है डेलू की छवि गुजरात में बहुत ही दबंग व कर्तव्यनिष्ठ आफिसर की है l